त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मृत शिक्षक के घर पहुंचकर सपा नेता ओ ने बंधाया ढांढस,मदद का दिया आश्वासन
खागा (फतेहपुर) धाता थाना क्षेत्र के जहांगीरनगर गहुरा में त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान मृत शिक्षक अफजाल अहमद के घर आज जिला महासचिव लोहिया वाहिनी अखंड प्रताप सिंह पटेल के साथ एक प्रतिनिधिमंडल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया। और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान 1621 शिक्षकों की जान चली गई। जिस की सूची शिक्षक संघ ने सरकार को सौंपी। लेकिन सरकारी आंकड़ा सिर्फ तीन माना गया। जिसको लेकर जहां एक ओर संघ ने नाराजगी जताई है वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में आहुति देने वाले शिक्षकों के घर पहुंच कर उनको न्याय दिलाने के लिए निर्देशित किया है ।जिस पर
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव अखंड प्रताप सिंह पटेल अपनी टीम के साथ विकास खंड धाता के जहांगीर नगर गहुरा पहुंचे। और उन्होंने मृत शिक्षक अफजाल अहमद के घर पहुंच परिवार वालों को ढाढस बंधाया ।तथा कहा कि योगी सरकार जो मनमानी कर रही है। वह तानाशाही नहीं चलेगी ।और समाजवादी पार्टी आप लोगों के साथ है। हर संभव मदद करेगी। और इन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि मृतक शिक्षक के पुत्र को नौकरी पत्नी को मुआवजा के साथ अन्य समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
इस मौके पर सूरज पटेल (विधानसभा अध्यक्ष खागा ),विपिन सिंह, अमित सिंह ,लक्ष्मी पटेल (ब्लॉक अध्यक्ष विजयीपुर) रामप्रकाश ,ज्ञान सिंह यादव एवं हिमांशु पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।