न्याय के लिए दर – दर भटक रही वृद्ध पीड़ित महिला
घोष पुलिस की पुलिसिंग /कार्यशैलीयों पर फिर उठने लगे सवालिया निशान
प्रेमनगर / फतेहपुर ::-
खागा तहसील के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंडवा की सायदा बानो पत्नी मुमताज़ अली ने आज पुनः थाना सुल्तानपुर घोष प्रभारी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए, बताया कि मेरे ससुर स्वर्गीय अब्बास हैदर के तीन लडके थे, जबकि घर दो बने हुए थे। तभी ससुर के दूसरे नंबर बेटे की बीबी किसी गैर व्यक्ति साथ शादी करके गांव से चली गयी थी।तभी मेरे ससुर अपने जीवन काल में ही बंटवारा करने के समय दूसरे नंबर के मेरे बड़े जेठ ने घर लेने से मना कर दिया बल्कि उसके बदले में अपने हिस्से का पैसा ले लिया था। और यह लिखा पढ़ी ग्राम प्रधान व कई ग्रामीणों के बीच हुई थी।
ज़ब मेरे जेठ की मृत्यु हो गयी उसके बाद मेरे उपरोक्त जेठानी क़ाफ़िया बानो अब बीस साल बाद अभी लास्ट दिसम्बर 2022 में आकर पूर्व के बटवारे वाले घर में बजब्रियन घुस कर ताला लगाकर हम वृद्ध पति / पत्नी को बेघर कर दिया। जिसकी शिकायत मैंने कई बार हाज़ा थाना से लेकर क्षेत्रा अधिकारी खागा व पुलिस अधीक्षक फतेहपुर से किया। जिसमें की मौके पर हल्के के दरोगा ने विपक्षी क़ाफ़िया बानो से मिलीभगत करके हम वृद्ध जनो के मुकदमा लगा दिया और अब मै ज़ब स्थानीय पुलिस से कहती हूँ, तो मुझे ही डांटा व गाली गलौज करके भगा दिया जाता है। अब मेरी न्याय की उम्मीद टूट गयी है। पीड़िता ने बताया की यदि हमारा घर खाली नहीं कराया गया तो हम भूँख प्यास से तङप कर मर जायेंगे।
Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी