फतेहपुर

आखिर छिवलहा से जर्जर बिजली के तार कब हटेंगे

आखिर अभी कोरोना से मौते हो रही थी अब जर्जर बिजली के तार से मौत का इंतजार है बिजली विभाग को

छिवलहा फतेहपुर
हथगाव थाना छेत्र के छिवलहा कस्ब में विद्युत खंभों और लाइनों की जर्जर स्थिति है। आए दिन कहीं न कहीं तार और विद्युत खंभे टूटकर गिर रहे हैं। इन्हें ठीक कराने के नाम पर घंटों शट्डाउन लिया जाता है। इससे उपभोक्ता विद्युत सप्लाई बाधित होने से जहां परेशान होते हैं। वहीं हादसों का डर भी बना रहता है। बेहनौटी मोहल्ला, चमरौटी मोहल्ला ,रामलीला मोहल्ला, बड़ी मस्जिद,छोटी मस्जिद,आदि इलाकों में विद्युत तार जर्जर स्थिति में है। कई जगह तो यह इतने नीचे लटक गए हैं कि किसी वाहन की छत से टकराकर यह उसमें करंट फैला सकते हैं।
छिवलहा ब्यापार मण्डल अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने बताया कि
छिवलहा में बिजली स्थिति बदहाल होती जा रही है। हल्की बारिश होने पर भी बिजली गुल हो जाती है। इससे लोगों का जीना मुहाल है। बिजली आपूर्ति की दशा सुधारने के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेता बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। बिजली के अभाव में विद्यार्थियों की पढ़ाई, छोटे व मंझोले किस्म के कारोबार पर असर पड़ रहा है। छिवलहा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति अभी भी जर्जर तार व पुराने खंभों के भरोसे हो रही है। लिहाजा कभी पोल टूटने तो कभी शॉर्ट सर्किट की समस्या अनवरत बनी हुई है।

ज्ञान प्रकाश की रिपोर्ट

error: Content is protected !!