कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने एवं जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये 45 वर्ष से अधिक आयु के ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाने के दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद में अब वैक्सीनेशन टीमों को प्रतिदिन 23 स्थानों पर 3850 व्यक्तियों के टीकाकरण कराने का लक्ष्य आवंटित कर टीकाकरण कराया जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि आज बुद्ववार 19 मई 2021 को भी कासगंज के बिड़ला हास्पीटल में 250, प्रा0स्वा0केन्द्र ढोलना पर 250, मोहनपुरा पर 250, तवालपुर पर 250 तथा सामु0स्वा0केन्द्र कासगंज, अमांपुर, ब्लाक अमांपुर के ग्राम मुबारकपुर व ग्राम महदवा, सामु0स्वा0केन्द्र गंजडुण्डवारा, ब्लाक गंजडुण्डवारा के ग्राम कादरगंज व नवाबगंज नगरिया, सामु0स्वा0केन्द्र पटियाली, ब्लाक पटियाली के ग्राम रूस्तमपुर व ग्राम कुढ़ा, सामु0स्वा0केन्द्र सहावर व ब्लाक सहावर के ग्राम सियारपुर व बोंदर, स्वा0केन्द्र सिढ़पुरा तथा ब्लाक सिढ़पुरा के ग्राम बहोरनपुरा व दहेली खुर्द, सामु0स्वा0केन्द्र सोरों तथा ब्लाक सोरों के ग्राम नगरिया व नमैनी में प्रत्येक केन्द्र पर 150 सहित जनपद में कुल 23 स्थानों पर 3850 व्यक्तियों के टीकाकरण कराने का लक्ष्य प्रतिदिन टीमों को आवंटित कर 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जा रहा है।