संवाददाता मोहित शर्मा की रिपोर्ट
समथर-झांसी
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समथर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुलिया में कोविड टीकाकरण का निरीक्षण तहसीलदार मोंठ डॉ लालकृष्ण द्धारा किया गया एवं ग्राम पुलिया में ग्राम वासियों की एक बैठक ली गई जिसमें लोगों को कोविड वैक्सीन को लेकर फैली अफवाहें एवं भ्रांतियां को दूर करने के लिए समझाया गया l सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समथर के L1 कोबिड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में आने वाले मरीजों के बेड, पीने का पानी,शौचालय , साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई l उपस्थित सी,एच,सी प्रभारी डाक्टर धीरज गुप्ता ने बताया कि कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल तैयार है तथा सभी आवश्यक सुविधाएं पूरी कर ली गई हैं। उपचार के लिए दबाइयां,एवं प्राथमिक संसाधन, उपलब्ध है।