Crime24hours/समाचार संपादक उत्तर प्रदेश आलोक कुमार केशरवानी
खागा फतेहपुर ::-नवरात्रि के पर्व में नव दिनों तक चले माँ दुर्गा की पूजा के बाद जयकारा सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों ने शाम आठ बजे हवन कर प्रसाद वितरण किया । आपको बता दें कि जयकारा सेवा समिति खागा फतेहपुर पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतियोगिताओ का आयोजन किया था प्रतियोगिता में प्रथम,द्वतीय, तृतीय स्थान आने वाले बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया । सुपर मार्केट स्थिति अर्पिता गुप्ता उर्फ (फुंचू) पुत्री संजय गुप्ता ने बताया कि हम अपने घर मे माँ जगदम्बा की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा करके 9 दिनों तक पूरे विधि विधान से पूजा करते है और दशहरे के दिन जयकारा सेवा समिति के पदाधिकारियों को प्रतिमा विसर्जन के लिए दे देते है।
सराफा बाजार स्थित अयोध्या मंदिर में सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर भण्डारे के भोजन का स्वाद चखा। आज से दशहरा के दिन से मूर्तियों का भूविसर्जन शरू हो गया।आज सुबह से ही हुसैनगंज क्षेत्र के भिटौरा, असनी,रामचंद्रन घाट व नरौली घाट में भूविसर्जन के लिए मूर्तियों का आना शुरू हो गया है।आज सुबह असनी घाट के किनारे सातमील में रखी माँ दुर्गा की मूर्ति का भू विषर्जन किया गया।माँ के जयकरो के बीच भक्तों ने भू विषर्जन किया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों भक्त शामिल हुए।
आलोक कुमार केशरवानी की रिपोर्ट