Crime24hours/तहसील संवाददाता खागा रविरोद्र सिंह राजा
धाता फतेहपुर 5 नवंबर धाता कस्बे से सिराथू की ओर जा रहे एक ओवर लोड ट्रक के पहिए के जमीन में धसने से रास्ता जाम हो जाने से आवागमन में बाधा पहुंच रही ट्रक में अधिक बालू लदी होने के कारण बिना अनलोड किये ट्रक निकलना मुश्किल जान पड़ रहा है।
आज दोपहर धाता चौराहे से सिराथू की ओर जा रहे ओवरलोड ट्रक जिसमें बॉडी के बराबर बालू भरी हुई थी चौराहे से 100 मीटर की दूरी पर रोड से नीचे उतर गया अधिक लोड होने के कारण पहिया धंस गया वहीं दूसरे ट्रक जो गिट्टी का चूरा लादे हुए था वह भी आकर उसी जगह फस गया। जिस कारण भाता से सिराथू जाने का मार्ग अवरूद्ध हो गया गाड़ियों के पीछे कई ट्रक खड़े हुए हैं लेकिन लापरवाही के चलते लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है छोटे साधन तो बाजार की ओर से निकल जाएंगे लेकिन बड़े साधन बाजार की ओर से नहीं निकल सकेंगे ।
क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि पुलिस दो पहिया वाहन तो अक्सर चेक करती रहती है लेकिन इन भारी वाहनों में क्षमता से दोगुना सामान लदा होने के बाद भी इनको कोई देखने वाला नहीं ज्यादा कमाने के उद्देश्य यह वाहन इतनी अधिक लोडिंग करते हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।
करीब आठ दस ट्रक फसे थे।