कौशाम्बी

अवैध अतिक्रमण कर्ताओं को पीडब्ल्यूडी ने भेजी नोटिस

कौशाम्बी। योगी सरकार अवैध अतिक्रमण करने वालों पर पूरी तरह से सख्त है इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क और पटरियों पर कब्जा करने वाले ग्रामीणों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है।ग्रामीणों के पास जैसे ही पीडब्ल्यूडी से नोटिस मिलना शुरू हुई है गांव गांव हड़कंप मच गया है सड़क और पटरियों पशु बांधना हौदा रखने वाले घर का गंदा पानी बहाने वाले और घर का कूड़ा फेंकने वाले ग्रामीणों को नोटिस देकर पीडब्ल्यूडी द्वारा धमकी दिया जा रहा है कि तत्काल पटरी और सड़क खाली कर दे वरना लेपित सड़क बनाने में आने वाले खर्च के नुकसान की भरपाई ग्रामीणों से की जाएगी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ग्रामीणों को नोटिस दिए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है दूसरी तरफ सूत्र बताते हैं कि नोटिस देने के बाद समझौता कराने नोटिस खत्म करने के नाम पर विभाग के लोगों द्वारा ग्रामीणों से रकम की डिमांड भी शुरू हो गई है योगी सरकार का निर्देश गरीबों के लिए मुसीबत बनी है और समझौते के नाम पर विभाग का केवल वसूली का खेल शुरू है।

 

error: Content is protected !!