Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

मृतक उठा रहे हैं सम्मान निधि का लाभ

मृतक उठा रहे हैं सम्मान निधि का लाभ

खागा। ऐरायां ब्लाक की 11 ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट का काम पूरा हो चुका है। इसमें पता लगा कि 13 अपात्र और 30 मृतकों को भी सम्मान निधि दी जा रही थी। इन सभी की निधि पर रोक लगाई गई है। ब्लाक के नोडल अधिकारी एडीओ कृषि हुबलाल ने बताया कि बुदवन, मंडवा, हसनपुर कसार, सेमौरी, पुरइन, चितौली, मोहम्मद गौंती, कटोघन, ओरम्हा, अल्लीपुर भादर, ऐराया सादात ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट का काम पूरा हो चुका है। इसमें 13 लाभार्थी अपात्र मिले हैं, जबकि 30 मृतक पाए गए। नोडल के मुताबिक आडिट की बैठकों में किसानों के समक्ष लाभार्थियों की सूची पढ़कर सुनाई जाती है। मृतक लाभार्थियों की जानकारी ली जाती है। भूमिहीन लाभार्थियों का सत्यापन लेखपाल से कराया जाता है और इसके बाद अपात्र घोषित किया जाता है।
फतेहपुर। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 31 मई तक कराना अनिवार्य है। उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि कृषि विभाग के पोर्टल में जिले के 4.2 लाख किसान पंजीकृत हैं। इनमें 3.67 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त मिली है। अब 11वीं किस्त किसानों के खातों में भेजी जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!