Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

विभागीय सत्यापन की लचर व्यवस्था के चलते छः माह बाद भी नहीं मिल पा रहा बकाया एरियर शिक्षक हलाकान

विभागीय सत्यापन की लचर व्यवस्था के चलते छः माह बाद भी नहीं मिल पा रहा बकाया एरियर,शिक्षक हलाकान

खागा (फतेहपुर)धाता क्षेत्र में परिषदीय शिक्षकों के बकाए को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ धाता बार बार आवाज उठाने के बाद भी नौकरी के 6 वर्ष बीत जाने के बाद अब तक एरियर नहीं दिया जा सका। कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी सत्यापन का हवाला देकर शिक्षकों को 6 साल से टरका रहे हैं।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय के बैच 16448, 12460,29334, 68500 एवं 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों को सत्यापन न हो पाने के कारण एरियर नही मिल पा रहा है। नौकरी पाने के बाद कई महीने तक वेतन मिलने की प्रतीक्षा रहती है। वेतन मिलने के बाद अब शिक्षक अपने अवशेष वेतन के लिए परेशान हो रहे हैं ।शिक्षक संगठन भी पत्र दे दे कर थक चुके हैं ।धाता ब्लाक में 16448 बैच में नियुक्त हुई मीनाकुमारी ,रेनू सिंह ,कविता ,शालू सिंह एवं रंजीत कुमार को 6 साल से अधिक नौकरी के होने के बाद भी बकाया नहीं मिल सका है इसी प्रकार दानिश सिद्दीकी ,सुनील सोनकर ,आलोक सिंह, रश्मि देवी शिक्षक भर्ती 12460 में धाता ब्लॉक में नियुक्त हुए थे जिनको 4 साल से अधिक का समय विभागीय सेवा करते हो चुका है फिर भी आज तक बकाया वेतन नहीं मिल सका ।29334 में नियुक्त हुए स्वतंत्र कुमार गौतम ने बताया की समस्त सत्यापन आ जाने के बावजूद उनका आज तक अवशेष वेतन आदेश जारी नहीं हो सका । साथ ही धाता ब्लाक में ही नियुक्त हुए 68500 भर्ती के लगभग 70शिक्षक 69000 शिक्षक भर्ती बैच के लगभग 50 लोगों को साल भर से अधिक विभागीय सेवा करते हुए हो जाने के बावजूद भी बकाया वेतन आदेश एवम भुगतान आज तक नहीं हो सका है दर्जनों बाद प्राथमिक शिक्षक संघ धाता द्वारा पत्र लिखकर विभागीय अधिकारियों से अनुरोध कर सत्यापन जल्द कराए जाने की मांग कर चुका है साथ ही अध्यापकों के आए हुए सत्यापन का विवरण सार्वजनिक करने की भी मांग की जा चुकी है परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है । शिक्षकों को पता ही नहीं चल पाता कि कौन सा सत्यापन आ चुका है और कौन सा अभी नहीं आया है पटल प्रभारी सत्यापन का हवाला देकर शिक्षकों को टरकाते रहते हैं।शिक्षकों ने बताया की सत्यापन की प्रकिया जनपद में अत्यंत लचर है अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं देते है संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बोर्ड और विश्वविद्यालय के हिसाब से खंड शिक्षा अधिकारियों को नामित कर सत्यापन जल्द कराकर शिक्षकों के अवशेष वेतन के जल्द भुगतान किए जाने की मांग की है।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!