समाजवादी कार्यकर्ताओ ने किसानों के बिल को लेकर साइकिल रैली निकाली….
फतेहपुर
जनपद के हथगाम ब्लाक में समाजवादी कार्यकर्ताओ ने किसानों के बिल को लेकर साइकिल रैली निकाली। यह साइकिल रैली सिथऔरा से प्रारंभ हुई। और इटली होते हुए नरौली चौराहा होते हुए पट्टी में समापन हुई । इस रैली की अगुवाई जिला अध्यक्ष विपिन यादव और उपाध्यक्षअरुणेश पांडे जी और ब्लॉक अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद फौजी ने किया।जिसमें समाजवादी सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताया और पुनः किसानों के बिल को वापस लेने की मांग की और समस्त किसानों से यह अपील किया कि सभी किसान एकजुट होकर इस बिल का विरोध करें अन्यथा किसानों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।
फतेहपुर से अनूपसिंह की रिपोर्ट