ब्यापारियों ने चंदा लगाकर सड़को के गढ्ढ़े भरवाए
छिवलहा फतेहपुर 10 नवम्बर : हथगाव ब्लाक के ग्राम पंचायत रजजीपुर छिवलहा के पड़री रोड सरस्वती शिशु मंदिर के पास के ब्यापारियों ने चंदा लगा कर सड़को के गढढे को भरवाना शुरु कर दिया है। चंदा लगा कर कई ट्राली अध्धा रोड़ा डलवाया है। श्रमदान करते हुए सड़क को बराबर कराया है।
ग्राम पंचायत के रजजीपुर छिवलहा की यह सड़क छह साल से बद से बदतर थी। ग्रामीणों ने प्रधान से लगायत अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से सड़क बनवाने की मांग की थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया था। प्रशासन की इस उदासीनता व जनप्रतिनिधियों के टालमटोल से आजिज आकर ब्यापारियों ने सड़को के गढढे भरवाने का निर्णय लिया। ग्राम पंचायत से भी सड़क बनवाने की कार्ययोजना ब्लाक नहीं भेजी गई थी। इसके बाद सब ग्रामीणों ने भर चंदा देकर सहयोग किया। यह सड़क गांव को मुख्य मार्ग जोड़ती है। रोड पर जाने के लिए ग्रामीणों को करीब एक से दो किमी का चक्कर काटना पड़ रहा था। ब्यापारी चन्द्रा सीमेंट एजेंसी,यादव क्लाथ हाउस,राजेश किराना स्टोर,महादेव किराना, झगड़ू गल्ले के ब्यापारी, श्रीराम आदि कहते हैं कि बदहाली झेल रही इस गांव को किसी जनप्रतिनिधि की सुधि नहीं ली। इसलिए चंदा एकत्र करके सड़क के गढ्ढेभरवाये जा रहे है। छिवलहा ब्यापार मण्डल अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने कहा कि सड़क के गढढे भरवाने में ब्यापारियों का सहयोग किया जा रहा है। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने समस्या की अनदेखी की है।
संवाददाता ज्ञान प्रकाश