Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के साथ गौतस्करों की मुठभेड़ में एक घायल दूसरा फरार

पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के साथ गौतस्करों की मुठभेड़ में एक घायल,दूसरा फरार

पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

खागा (फतेहपुर) पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में वांछित, वारंटी की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत हथगाम थाना क्षेत्र के गौरा गांव के जंगल में पुलिस व एस ओ जी टीम की संयुक्त टीम के साथ बीती रात गौतस्करो की मुठभेड़ हो गयी। जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।तथा दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।जिनके पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस,चाकू,चापड,गाय काटने का ठीहा सहित गिरफ्तार कर लिया। और घायल हिस्ट्री सीटर घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगाम भेजवा दिया। जहां डाक्टरों ने गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम थाना अंतर्गत पट्टीशाह गांव निवासी रिजवान पुत्र जमील की दिनांक 4/5 मई 2022 को समय लगभग 12 बजे की पुलिस व एस ओ जी की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया।तथा दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। बताया जाता है कि रिजवान हथगाम थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी हेतु वारंट भी जारी है।जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही गौरा जंगल के घटनास्थल पर पहुंच गयी। और चारों ओर से घेर लिया तभी रिजवान अपने बचाव में पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और दोनों तरफ से जवाबी फायरिंग शुरू हो गई जिसमें पुलिस के गोली से मुठभेड़ में रिजवान के पैर में गोली लग गई जिसे प्राथमिक उपचार हेतु पीएचसी हथगाव भेजा गया। जहां पर डाक्टरों ने गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए दीपक दिया वही अंधेरे का फायदा उठाते हुए फैयाज फरार हो गया । जिसकी तलाश में पुलिस जंगल जंगल छानबीन कर रही है। वही हथगाम थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि रिजवान के विरुद्ध गोकशी के कुल 29 मुकदमे पंजीकृत हैं। यह शातिर किस्म का गौकश है ।जिसके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। और उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।जिसकी गिरफ्तार हेतु टीम द्वारा दबिशे दी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!