Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

खनन माफियाओं द्वारा बांध पुल सड़क बनाकर यमुना नदी की जलधारा मोड़ धडल्ले से चल रहा खुदाई का खेल

खनन माफियाओं द्वारा बांध,पुल, सड़क बनाकर यमुना नदी की जलधारा मोड़ धडल्ले से चल रहा खुदाई का खेल

खागा (फतेहपुर) फतेहपुर जनपद की खागा तहसील क्षेत्र के धाता थाना अंतर्गत रानीपुर बालू खदान आर 2 में खनन माफियाओं द्वारा बांध, पुल व सड़क बनाकर यमुना नदी की जलधारा मोड़ कर अवैध तरीके से दिन रात जेसीबी बड़ी बूम वाली मशीनें लगाकर यमुना नदी का सीना चीर कर धड़ल्ले से खुदाई का खेल चल रहा है। और जिम्मेदाराना अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे हैं।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता थाना अंतर्गत रानीपुर आर टू बालू खदान में खनन माफियाओं द्वारा बांध पुल और सड़क बनाकर यमुना नदी की जलधारा मोड़ कर अवैध तरीके से दिन रात बड़ी बूम वाली मशीनें लगाकर यमुना नदी का धड़ल्ले से सीना चीरा जा रहा है। और यमुना नदी में खनन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एन जी टी के सख्त होने के बाद भी खनन माफिया बेलगाम हौसले बुलंद होकर कृत कर रहा है। और खनन माफियाओं पर अधिकारियों का किसी तरह का शिकंजा कसने के कारण अवैध रूप से बांध बनाकर नदी की जलधारा मोड़ दिया गया। तथा बड़ौली में अवैध पुल बनाकर रानीपुर खनन खंड में खनन ठेकेदारों ने यमुना नदी के अंदर तक सड़क बना डाली जिसके कारण नदी के मध्य से उस पार चित्रकूट जिले तक की सीमा तक अवैध खनन पहुंच गया।तथा ओवरलोड चल रहे डंफर ट्रकों ने सड़कों का खस्ता हाल बना दिया।
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी खनन खंडों में शासन प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन मां कालिंदी का बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है और उन्होंने बताया कि गंगा समग्र द्वारा संगोलीपुर अवैध खनन का मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचाया गया। जिसकी पैमाइश उपरांत 280 करोड का जुर्माना किया गया था।तथा इन्होंने बताया कि आखिर किसकी दया दृष्टि से खनन खण्डों में चल रहे अवैध खनन, ओवरलोड बालू ट्रक,डम्फर,टैक्टर एवं यमुना नदी की जलधारा और सड़कों को बर्बाद किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!