संभल
लूट की झूठी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार।
दिनांक 01-05-22 को अजय पाल पुत्र तेजपाल सिंह निवासी जगह सर थाना शाहबाद जनपद रामपुर द्वारा रात्रि के समय करीब 11:00 बजे अतरौली पीकेट थाना बनिया ठेर पर ड्यूटी रत पुलिसकर्मियों सूचना दी गई कि की अज्ञात चार बदमाशों द्वारा मेरे से ₹47000 व मेरी एक ग्लैमर मोटरसाइकिल लाल रंग हथियार के बल पर लूट लिए गए हैं तथा मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए हैं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल सूचना थाना प्रभारी बनिया ठेर को दी थाना प्रभारी बनिया ठेर द्वारा थाना पुलिस के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए वादी को साथ लेकर तुरंत घटनास्थल पर जांच एवं पूछताछ की गई तो पाया गया कि वादी अजय उपरोक्त द्वारा दिनांक 29-9-19 को अपनी बहन की शादी में अपने रिश्ते के मामा अरविंद पुत्र राम प्रसाद निवासी गंगरौली थाना उघैती जनपद बदायूं एवं उसके मौसेरे भाई अनिल पुत्र पचाट थाना बनिया ठेर जनपद संभल से क्रमशः
40000 रुपए व ₹10000 उधार लिया था जो बार-बार तगादा करने पर भी वापस नहीं कर रहा था अनिल के द्वारा ₹10000 वापस कर दिया था
दिनांक 2-5 -22 को अनिल की बहन की शादी थी जिसमें बादी अजय उपरोक्त उसके मामा अरविंद उपरोक्त गांव पचाक शादी में आए थे तो अरविंद ने अपने पैसे अजय से मांगे तो अजय ने देने से मना कर दिया तो अरविंद ने रिश्तेदारों के सामने मोटरसाइकिल देने को कहा ajay द्वारा मोटरसाइकिल और रुपया वापस ना करने तक अरविंद को दे दी थी तथा बाद में अपनी मोटरसाइकिल रुपए की लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाकर लूट की झूठी सूचना पुलिस को दे दी वादी को लूट की झूठी सूचना देने पर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है
संवाददाता सुलेन्द्र सिंह की रिपोर