कोरोना महामारी ने जहांँ परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को बेपटरी पर लाकर खड़ा कर दिया था वहीं पर सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप मोहल्ला क्लास करके बच्चों का भविष्य सुधारने की दिशा में सभी टीचरों का प्रयास सराहनीय है। शिक्षकों ने यह ठान लिया है कि हमें इस महामारी मैं बच्चों की शिक्षा बाधित ना हो इसके लिए मोहल्ला क्लास के जरिए मेहनत करके बच्चों को शिक्षा प्रदान करनी है जो सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप है। इसका उदाहरण देखने को मिला प्राथमिक विद्यालय हरवंशवाला, विकासखंड कोतवाली, जनपद- बिजनौर में जहांँ पर शिक्षामित्र जसवीर कौर ने अपने बाकी स्टाफ के साथ गांँव में जाकर मोहल्ले के बच्चों को एकत्र करके मोहल्ला क्लास करके बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही हैं। यह एक अनूठा और सफल प्रयास है जिसमें बच्चों की शिक्षा बाधित होने से बचेगी और बच्चे मोहल्ला क्लास के जरिया अच्छे से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।