गोरखपुर,
जिले में अपराध व अपरधियों पर अंकुश लगाने को लेकर ऑपरेशन तमंचा अभियान के तहत खजनी थाना क्षेत्र के महुआडाबर पुलिस चौकी को बड़ी सफलता मिली है।
खजनी पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के दिशा निर्देश में अभियान के तहत खजनी थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मौर्य के नेतृत्व मे दिनांक 1 जुलाई को उपनिरीक्षक चन्द्र भूषण पांडेय मय हमराह कां0 रविन्द्र यादव, कां0 रविन्द्र वर्मा देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था, तलाश वाछित वारण्टी चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति महुआडाबर क्षेत्र मामूर थे। जरिए जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की बरडाड तिराहे से भीटी खोरिया जाने वाले तिराहे में रामपुर मलौली मोड़ से पहले नर्सिंग मौर्या चाय की दुकान के पास एक व्यक्ति टहल रहा है। जिसके पास नाजायज असलहा है। मुखबीर खास की सूचना पर पहुँच कर उक्त व्यक्ति को पकड़ कर जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अदद पिस्टल 7.65 एमएम व 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। तथा नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अमरजीत यादव पुत्र रामप्रीत यादव निवासी कूड़ा बुजुर्ग उर्फ कुड़नी थाना खजनी जनपद गोरखपुर बताया। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 213/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । और न्यायलय भेज जेल भेजा जा रहा ।