Breaking News उत्तर प्रदेश लखनऊ

अखिलेश और जयंत की मुलाकात में ब्लूप्रिंट हुआ तैयार

अखिलेश और जयंत की मुलाकात में ब्लूप्रिंट हुआ तैयार

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल की दोस्ती पंचायत चुनाव से परवान चढ़ी थी।अब इन दोनों दलों की दोस्ती का रंग यूपी 2022 विधानसभा का चुनाव नजदीक आने के साथ ही और कलर फुल होने लगी है।सपा मुखिया अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की इस मुलाकात में इसका ब्लूप्रिंट तैयार हो गया है।कृषि कानून विरोधी किसान आंदोलन से मिली संजीवनी के बाद रालोद ने अपनी ताकत को बढ़ाने का पूरा खाका तैयार कर लिया है।रालोद अपने सहयोगी दल सपा को विश्वास में लेते हुए भाईचारा सम्मेलन भी शुरू करने जा रही है और इसकी शुरुआत 27 जुलाई को खतौली से होगी।अन्य जिलों में बाद में ऐसे ही सम्मेलनों की तारीखों की घोषणा होगी। रालोद ने किसानों के मुद्दे पर सभी जातियों को जोड़ने का अभियान शुरू किया है।रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यूपी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को तैयार करने की कवायद तेजी के साथ शुरू कर दिया है और इसके लिए जयंत ने लोक संकल्प समिति का गठन किया है। खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह इस समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि पूर्व विधायक प्रो. अजय कुमार सह अध्यक्ष बनाए गए हैं। कुल बीस सदस्यीय इस समिति में जन प्रतिनिधियों के अलावा अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों भी रखा गया हैं। समिति ने जनता से सुझाव लेने के लिए ई-मेल आईडी, व्हाट्सअप नंबर और ट्विटर हैंडल जारी किया है। रालोद का कहना है कि लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ रायशुमारी में उसका अटूट विश्वास है।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!