Breaking News उत्तर प्रदेश झांसी

झांसी में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल अजहा शांतिपूर्ण हुआ संपन्न

 

झांसी।

समथर-झांसी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में ईद उल अजहा ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ । उक्त अवसर पर नगर की अग्गा बाली मस्जिद में पेश इमाम मौलाना मुज्मिल हुशौन द्बारा, बाजार में स्थित जामा मस्जिद में पेश इमाम हाफिज इकवाल खान द्धारा, खान बहादुर मस्जिद में पेश इमाम आलम रजा द्धारा नमाज अदा की गई एवं उक्त स्थानों पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पांच पांच लोगों ने क्रमशः नमाज अदा की एवं अन्य लोगों ने अपने परिवारजनों के साथ घर पर नमाज पढ़ी। बही थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन में स्थित जामा मस्जिद में पेश इमाम सद्दाम खान द्धारा, एवं बज्मे इस्लाम मस्जिद में पेश इमाम नौशाद खान ने नमाज अदा की , ग्राम में लोगों ने अपने घर पर नमाज पढ़ी । साकिन में थाना समथर में पदस्थ एस आई अरबिन्द यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।  बही ग्राम लोहागढ़ में स्थित आयसा मस्जिद में पेश इमाम मौलाना असजद खान ने नमाज पढ़ी, पुरानी जामा मस्जिद में पेश इमाम याकूब खान मुल्ला जी ने नमाज अदा की,जीनदुइस्लाम मस्जिद में पेश इमाम शाहिद कादिरी ने नमाज पढ़ी एवं ग्रामीण जनों ने अपने परिवारजनों के साथ घर पर ही नमाज पढ़ी। उक्त अवसर पर थाना समथर में पदस्थ यस आई राजकुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। ईद उल अजहा ईद के मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह थाना क्षेत्र का भ्रमण किया एवं तहसीलदार मोंठ डॉक्टर लालकृष्ण द्धारा नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भ्रमण किया । वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद, कस्वा इंचार्ज यस आई बृजभान सिंह यादव द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ नगर की मस्जिदों का निरीक्षण कर नमाजियों को पांच पांच की संख्या में नमाज पढ़ने ब्यबस्था सुनिश्चित की। नगर के लोगों ने अपने परिवारजनों के साथ घर पर नमाज पढ़ कर शवाब हासिल किया।

Crime 24 Hours
झांसी से मोठ तहसील संवाददाता मोहित शर्मा की रिपोर्ट

error: Content is protected !!