उत्तर प्रदेश देवरिया

लार में बड़े पशु के मांस की बिक्री, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

लार। नगर पंचायत लार में बड़े पशु जैसे भैंस, पड़वा के मांस की बिक्री हो रही। यह प्रतिबंधित मांस रोज सलेमपुर से लाया जाता है। लार थाने और लार कस्बा चौकी के सामने से ही यह मांस तिपहिया से लाया जाता है। एक फोन पर  होम डिलीवरी की भी व्यवस्था है। जब सलेमपुर से माल आता है तो खरीददारों की भीड़ उमड़ती है। बकरे और मुर्गे के मांस से सस्ता होने की वजह से एक खास वर्ग के खरीददार भारी संख्या में पहुंचते हैं। इसकी भनक न तो नगर प्रशासन को है और ना ही पुलिस प्रशासन को। कुछ दिन पहले लार के यूसुफ रोड में बड़े पशुओं के मांस बिक्री स्थल को सील कर दिया गया था लेकिन इसकी बिक्री दूसरे तरीके से आज भी जारी है। लार में बड़े पशुओं के मांस की बिक्री पर प्रतिबंध है। सूत्रों की माने तो शुक्रवार छोड़ लगभग रोज ही लार का एक व्यक्ति अहले सुबह अपने मोटरचालित वाहन से कस्बा सलेमपुर जाता है और वहाँ से कुन्तल के वजन में प्रतिबंधित मांस लादकर कस्बे के  कोइरी टोला वार्ड में लाकर इसको छोटे छोटे पैकेट बनाकर अपने एजेंटों द्वारा लार कस्बे के घरो में होम डिलीवरी कराई जाती है। पूरे कार्य को इतनी गोपनीय तरीक़े से कराया जाता है कि इसकी भनक किसी को नही लगती वही बिक्री करने वाला विकलांग होने के कारण किसी का इसपर शक भी नही होता। जिन लोगो के वहाँ होम डिलीवरी नही होती वे लोग खुद आकर दरवाजे से ले जाते है इस दौरान न तो कोई सोसल सोशल डिस्टनसिंग का पालन होता है और न लोग मास्क ही लगाते हैं। जिस युवक द्वारा यह कार्य किया जाता है उसने कुछ वर्ष पहले कर्ज में दबे होने की बात कहकर धर्म परिवर्तन और आत्मदाह की धमकी दी थी। जिसको गम्भीरता से लेते हुए तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया था।इस संबंध में नगर पंचायत लार के अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी ने कहा कि लार कस्बा में केवल बकरे और मुर्गे के लाइसेंसी बिक्रेताओं को ही मांस बेचने की इजाजत दी गयी है। भैस, पडवे व अन्य बड़े जानवरों का माँस बेचना गैर कानूनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!