अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 17 जुलाई को प्रतिनिधि मण्डल हरिहरगंज छेत्र के व्यापारियों से मिलने पहुचा व उनकी समस्याओं सहित उनकी पीड़ा से अवगत हुआ
फतेहपुर:- उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 17 जुलाई को प्रतिनिधि मण्डल हरिहरगंज छेत्र के व्यापारियों से मिलने पहुचा व उनकी समस्याओं सहित उनकी पीड़ा से अवगत हुआ, समस्त व्यापारी भाइयों का मत रहा बाजार बन्दी मात्र शासन प्रशासन के निर्देश अनुरूप शनिवार व रविवार को होनी चाहिये, शेष 5 दिन पूर्ण रूप से बाजार खुलने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए, ट्रेडवार व पटरीवार दुकान खुलने से व्यापारियों में असमंजस की स्थित के साथ न्याय संगत नही है, फिर भी अगर बहुत आवश्यक हो तो 14 दिनों का सम्पूर्ण लॉक डाउन कर देना चाहिए, व्यापारियों का कथन है कि टैक्सों करो आदि के आवंटन का बोझ बिना व्यापार किये सम्भव नही है साथ ही परिवार का परिवेश करना हर बाध्यता में भयावश है, उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापकअध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने समस्त व्यापारियों की पीड़ा को एकत्रीकरण करते कहा एक तरफ कोरोना महामारी से व्यापारी व आमजनमानस त्रसित व ख़ौफ़िट है वही दूसरी तरफ व्यापार की अनेक बंदिशे जनजीवन को क्षतिग्रस्त करती जा रही है जिसके निदान हेतु सरकार को व शासन प्रशासन को कोई ठोस व न्यांय संगत कदम उठाने होंगे व्यापार मण्डल शीघ्र ही माo जिलाधिकारी महोदय से मिलकर व्यापारियों की पीड़ा व समस्याओ से अवगत कराते निदान की मांग करेगा, प्रतिनिधि मण्डल में किशन मेहरोत्रा, मनोज साहू चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता कृष्ण कुमार तिवारी टीटू गुप्ता प्रेमदत्त उमराव सहित स्थानीय व्यापारीगण उपस्थित रहे ।
Crime24hours से रोहित सिंह की रिपोर्ट