कानपुर से आ रही है इस वक्त की बड़ी खबर
महिला सिपाही के साथ होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़े गए सीओ साहब
उन्नाव-यूपी
उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर के फीलखाना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित एक वीआईपी होटल मे उन्नाव जनपद के बीघापुर सर्किल मे तैनात डीएसपी कृपा शंकर कनौजिया महिला सिपाही के साथ होटल में रंगरलिया मनाते पकड़े गए। बीघापुर डीएसपी अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर हमेशा लोगों की चर्चा में रहते थे। महिला कांस्टेबल के साथ में रंगरलिया मनाते हुए बीघापुर डीएसपी का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ। तो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। मगर वायरल हुए वीडियो कि भारत ए टू जेड न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है। वह एसपी उन्नाव से अवकाश लेकर डीएसपी बीघापुर घर के लिए निकले थे। हालांकि उन्होंने अपने सभी मोबाइल फोन नंबर बंद कर दिए। रात पत्नी ने नंबर मिलाए तो सभी बंद मिले। उन्होंने पति के साथ अनहोनी होने की आशंका में एसपी उन्नाव को रात ही फोन कर दिया। आनन-फानन उन्नाव की सर्विलांस टीम को सक्रिय किया और आधी रात के बाद सीओ को महिला सिपाही के साथ माल रोड स्थित एक होटल के कमरा नंबर 102 में पाया गया। उन्होंने मंगलवार को घर जाने के लिए एसपी से अवकाश लिया था। करीब चार बजे वह एक महिला सिपाही के साथ माल रोड स्थित होटल पहुंचे और वहां किराए का कमरा लेकर ठहर गए। हालांकि सीओ ने अपना प्राइवेट व सरकारी मोबाइल नंबर दोनों बंद कर दिए। इधर पत्नी ने रात फोन मिलाया तो सभी नंबर बंद मिले। उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि वह तो अवकाश लेकर घर के लिए निकले हैं। इससे पत्नी और परेशान हो उठीं। रात उन्होंने एसपी उन्नाव को फोन करके पति की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मदद मांगी। अनहोनी की आंशका होते ही एसपी उन्नाव ने आनन फानन सर्विलांस टीम को सक्रिय किया तो उनका मोबाइल नेटवर्क कानपुर में एक होटल में आकर बंद हो गया। रात करीब 12 बजे उन्नाव पुलिस होटल पहुंची और पूछताछ की तो पता चला कि सीओ साहब किसी महिला के साथ ठहरे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की और वापस लौट गई। खास बात यह है कि इतना सब होने के बाद भी सीओ ने महिला सिपाही के साथ ही होटल में रात बिताई और सुबह होने पर चले गए।
इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो को संज्ञान में लेते हुए । डीएसपी बीघापुर को पुलिस कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट