फतेहपुर

समाजसेवी बने जनाती,धूमधाम से हुआ विवाह

निर्धन परिवार मे बेटी के विवाह मे शामिल हुये युवा विकास समिति के पदाधिकारी

जरुरत का सारा समान देकर की आर्थिक मदद

युवाओ ने संभाली स्वागत की जिम्मेदारी

फतेहपुर।एक गरीब परिवार के बेटी के विवाह मे जब जनाती बन समाजसेवी शामिल हुये तो खुशी का महौल ही बदल गया।मुस्कुराहट और रश्मो रिवाज के बीच बज रही शहनाई की धुनो मे समाजसेवियो ने मिठास घोल दिया।पिता के न होने पर मा ने बेटी के विवाह के लिये देखे सपनो को समाजसेवियो के सहयोग से पूरा किया।इस तरह शादी धूमधाम से निपट गई।अब प्रियंका रविवार को विदा होगी।
गणेशपुर मवई गाव मे एक निर्धन विश्वकर्मा परिवार मे बेटी का विवाह होना तय हुआ।परिवार मे मा विन्देश्वरी बेटी प्रियंका के विवाह को लेकर परेशान थी।परिवार मे इनके अलावा एक बहन थी जो शादी के बाद अब अपने मायके मे ही रहती है।भाई साथ नही देता और परिवार से दूर रहता है।ऐसे मे परिवार का पालन पोषण और बेटी का विवाह करने कि जिम्मेदारी मा पर ही थी।एक दिन युवा विकास समिति से सम्पर्क कर अपनी व्यथा बताई।शोशल मीडिया मे समिति के अध्यक्ष ज्ञानेद्र मिश्रा कि अपील पर बीस हजार से अधिक राशि एकत्रित की गई।परिवार की माली हालत को प्रशाशन को अवगत कराया गया।शनिवार को शादी मे शामिल होकर जरुरत का सारा समान और आर्थिक मदद कर बरातियो के स्वागत की भी जिम्मेदारी युवाओ ने संभाली तो खुशी दुगुनी हो गई।समिति के प्रवक्ता आलोक गौड ने बताया समिति द्वारा दिव्यांग बहनो को ट्राई साइकिल वितरण,राखी के उपहार मे साड़ी वितरण,निर्धन परिवार का विवाह आदि कराकर भी मदद की गई है।अब ऐसे चयनित परिवारो को मदद और विवाह अनुदान के पात्र है उनकी मदद की जायेगी।इस बार युवा साथियो ने इस राशि को एकत्रित किया है अब शाशन से भी गुहार लगाई जायेगी।इस मौके पर जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा,प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी,शान्तिदूत रूपम मिश्रा,आफताब आलम आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!