कौशांबी के ग्राम समसपुर जो मनौरी भरवारी राजमार्ग पर स्थित है इसी रोड से ग्राम समसपुर होते हुए धमखेड़ा मार्ग भी जुड़ा है। उक्त सड़क ग्राम समसपुर का मुख्य मार्ग है। विगत 30 वर्ष पूर्व बनाई गई सड़क जिसका मरम्मत आज तक नहीं हुयी। सड़क पूरी तरह उखड़ गई है कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत भी की गई किंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। सड़क का पुल भी टूट गया है जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। माननीय क्षेत्रीय विधायक संजय कुमार गुप्ता को भी लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है किंतु अभी तक ग्राम समसपुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पर कोई दुरुस्ती करण की कार्रवाई नहीं की गई। सवाल इस बात का उठ रहा है कि जहां एक तरफ योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़क होने का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर सड़क चलने लायक नहीं है। बार बार उच्चाधिकारियों से निवेदन करने के बाद भी किसी सक्षम अधिकारी ने सड़क बनाने पर ध्यान नहीं दिया जो चिन्ता की बात है। इस अव्यवस्था से इस रोड पर आने जाने वाले नागरिको को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है जिससे उनके अन्दर जिम्मेदारो के प्रति काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी इसको ठीक नही कराया गया तो वो इसके लिये सड़क से लेकर संसद तक अपनी लड़ाई लड़ेगे।
अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट