Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिलाधिकारी बांदा द्वारा निर्देशित किया गया , खरीफ अभियान को बनाए सफल

खरीफ अभियान 2021 के अन्तर्गत अधिक फसलोत्पादन के लिए वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कृषि उत्पादन आयुक्त उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में दिनांक 08 जून, 2021 कोे पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे के मध्य वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से होना तय है। जनपद बांदा खरीफ अभियान की तैयारी हेतु जनपद स्तर पर कोविड नियमों का पालन करते हुए जनपद स्तर के मुख्य अधिकारियों जिनके द्वारा खरीफ अभियान को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारी है कि समीक्षा की गयी। बैठक में जनपद के कृषि एवं अन्य विभागों यथा सहकारिता, नहर, नलकूप, उद्यान, लघु सिंचाई एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उप कृषि निदेशक राम कुमार माथुर द्वारा खरीफ मौसम की फसलों के बीज, उर्वरक व रसायन आदि के लक्ष्य व उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि खरीफ अभियान में दिये गये उत्पादन, उत्पादकता व आच्छादन को शत् प्रतिशत पूरा करने के लिए समस्त कृषि आदानी की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करें। उप कृषि निदेशक के द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद खरीफ 2021 में 137997 लाख हे0 में खरीफ की फसलें बोये जाने का लक्ष्य हैं जिनमें धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, उर्द, मॅूग, अरहर, तिल, मूॅगफली, सोयाबीन, कोदों, सोंवा, कपास इत्यादि की फसलें बोयी जायेंगी। भूमि की उर्वरा शक्ति बनाने हेतु हरी खाद के प्रयोग हेतु जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा विशेष बल दिया गया है। उन्होंनेे निर्देशित किया कि बीज की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि जनपद में धान का 1013 कु0 के लक्ष्यों के सापेक्ष 1299 कु0 बीज उपलब्ध है। इसी प्रकार मक्का, ज्वार, उर्द, मूॅग, अरहर, तिल आदि के बीजों की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि खरीफ सीजन सहकारिता, निजी बीज एवं उर्वरक विके्रताओं से समन्वय स्थापित करके यूरिया, डीएपी, एनपीके आदि की मासिक जरूरत के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। गोष्ठी में अवगत कराया गया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में जिंक सल्फेट, कृषि रक्षा रसायन एवं बायोपेस्टीसाइड की निजी एवं विभागीय स्टोर पर पर्याप्त उपलब्धता है। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि फसली ऋण के0सी0सी0 के माध्यम से अधिक से अधिक कृषिकों को समय से उपलब्ध कराया जाए जिससे कि खरीफ अभियान में दिये गये लक्ष्यों को समय से कृषकों द्वारा पूर्ण किया जा सके। खराब पडे नलकूपों केा तुरन्त ऊर्जीकृत किया जाए एवं नहर के सभी टेलों पर पानी पहुंचाने की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Crime 24 Hours

संवाददाता – मितेश कुमार

error: Content is protected !!