बिहार

सिवान के बाहुबली सहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

सिवान। बिहार का डाँन, राजद के पूर्व सांसद बाहुबली सहाबुद्दीन की जेल में मौत हो गयी। वह तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे थे। कोरोना से संक्रमित होने के बाद हालत गम्भीर होने पर दिल्ली के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था । सहाबुद्दीन वेंटिलेटर पर थे, हालत गंभीर होने के चलते उन्होंने आज दम तोड दिया। दिल्ली हाई कोर्ट  ने दिल्ली सरकार  और जेल प्रशासन को आदेश दिया था कि वह पूर्व आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का इलाज करवाएं और निगरानी भी करें। मोहम्मद शहाबुद्दीन दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती थे। तिहाड़ जेल प्रशासन को बिहार के बाहुबली और RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के कोरोना संक्रमित होने का पता तब लगा जब, 20 अप्रैल को उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। जिस तरह के उसके शरीर में लक्षण नजर आए, उसके मद्देनजर कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही शहाबुद्दीन को तुरंत तिहाड़ जेल के चिकित्सकों की निगरानी में दे दिया गया। तिहाड़ में इलाज के दौरान ही आज उनके मौत की खबर फैल गयी।बाहुबली शहाबुद्दीन को सिवान के लोग खौफनाक तेजाब कांड को लेकर भी याद करते हैं। साल 2004 में चंदा बाबू के तीन बेटों गिरीश, सतीश और राजीव का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने गिरीश और सतीश को तेजाब से नहला कर मार दिया था। जबकि इस मामले का चश्मदीद रहे राजीव किसी तरह बदमाशों की गिरफ्त से अपनी जान बचाकर भाग निकला। बाद में राजीव भाइयों के तेजाब से हुई हत्याकांड का गवाह बना। मगर 2015 में शहर के डीएवी मोड़ पर उसकी भी गोली मार कर हत्या कर दी गई। राजीव के पिता चंद्रा बाबू ने केस दर्ज कराया। इसी मामले में सहाबुद्दीन उम्र कैद की सजा काट रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!