उन्नाव

स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद औरास क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं ठप

उन्नाव । औरास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट के बाद अब प्रभारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से अस्पताल को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है जिससे मेडिकल की सेवाएं औरास ब्लॉक में पूर्णता बाधित है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है और फार्मासिस्ट प्रेमचंद्र के बाद स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सिद्धार्थ श्रीवास्तव का कोरोना जांच हुई तो डॉक्टर सिद्धार्थ श्रीवास्तव के जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य केंद्र को 24 घंटे के लिए पूर्णता सील कर दिया गया है स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के संक्रमण से अस्पताल का स्टाफ लगातार एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव आने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है जिससे लगातार औरास ब्लॉक की स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्णता बाधित होती जा रही है और कोरोनावायरस के लगातार मरीज मिल रहे हैं । जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरास जो की भारी-भरकम बजट खर्च करके निर्माण कराया गया था उस अस्पताल का इस वैश्विक महामारी में उपयोग तक नहीं किया जा रहा है जबकि पिछली बार उसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव ने स्वयं निरीक्षण कर काफी बेड का बनाए गया था जिसमें लगभग 60 बेडो का अस्पताल बनाया गया था जिसमें कोरोना से संक्रमित मरीजों को इस अस्पताल में ही रखा गया था लेकिन इस बार उस समय से अधिक कोरोना संक्रमण के मरीज औरास क्षेत्र में मिल रहे हैं लेकिन फिर भी इस अस्पताल को अभी तक उपयोग में नहीं लाया जा सका है शायद कहीं ना कहीं शासन और प्रशासन की इस अस्पताल तक नजर नहीं पहुंच पा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!