उन्नाव

सरकार के भारी भरकम बजट के बावजूद भी विद्युत व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था पूर्णता ध्वस्त

उन्नाव । औरास नगर पंचायत कार्यालय की लापरवाही की वजह से समूचे कस्बा में विद्युत आपूर्ति व जल व्यवस्था पूर्णता खत्म के कगार पर पहुंच चुकी है कस्बा निवासियों के द्वारा कई बार आग्रह के बावजूद भी विद्युत व्यवस्था लचर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत औरास के वार्ड पसिआना मैं लगभग 1 माह पूर्व नगर पंचायत के विद्युत लाइन का एक लोहे का पोल गिर गया था जिससे वहां पर लगे हैंड पाइप और घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे सरकारी हैंड पाइप में पानी की व्यवस्था पूर्णता ध्वस्त है क्योंकि उसके ऊपर पोल पड़ा हुआ है जिससे उस हैंड पाइप में पानी निकालना मुश्किल हो गया है और नगर के कर्मचारियों को इस विषय पर कई बार अवगत कराया गया लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग ता है और विद्युत का पोल वैसे ही पड़ा हुआ है एक तरफ जहां नगर पंचायत में लाइट की व्यवस्था के लिए भारी भरकम बजट नगर के लिए सरकार के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है वही पसियाना वार्ड में विद्युत का पोल यह प्रदर्शित कर रहा है कि विद्युत व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत कितना सजग और लोगों की जरूरतों के प्रति कितना प्रहरी है जिससे लोगों की जो मूलभूत आवश्यकताएं हैं वह पूर्ण होती नहीं दिख रही हैं और नगर में विद्युत पानी की व्यवस्था को लेकर व्यवस्थाएं फैली हुई हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!