मतदान कार्मिक किसी का नही करेगें आतिथ्य स्वीकार, कार्मिकों के सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इन्तजाम-एसपी
देवरिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा है कि मतदान कार्यो को पूरे टीम भाव व मनोयोग से सभी मतदान कर्मी सम्पन्न करायेगें, जिसे जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका अक्षरशः राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरुप निर्वहन करते हुए जनपद में शान्तिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने में संकल्प भाव से कार्य करेगें। इसमें किसी प्रकार की कोई चूक या कोताही नही बरतेगें। उन्होंने यह भी कहा की प्रशिक्षण में जो भी अनुपस्थित हैं उनकी सूची बनाकर जवाबी कार्यवाही, एक दिन का वेतन रोकने एवं एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी श्री निरंजन टाउन हाल आडिटोरियम में कार्मिकों के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए उक्त निर्देश दिया और कहा कि निर्वाचन कार्य एक महायज्ञ की तरह होता है। इसमें सभी के निष्ठापूर्वक कार्यो एवं योगदान की जरुरत होती है। इसलिये इस महायज्ञ को सफल बनाने में सभी बढ चढ कर अपनी भगीदारी निभाये। उन्होने कहा कि इस कार्य को सम्पन्न कराने में प्रशिक्षण में दी गई जानकारी ही उनके काम आएगी, इसलिए उन्हे जो भी जानकारी दी जा रही है उसे भली-भांति ग्रहण कर ले। उन्होंने यह भी कहा कि जो हैंड आउट दिया गया है, उसे अच्छी तरह पढ़ ले, समझ ले और हमेशा अपने साथ रखेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की कठिनाई आने में वह उपयोगी हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया में त्रुटि की कोई गुंजाइश नहीं है, जवाबदेही तय होती है और उस पर कार्यवाही भी होती है, इसलिए इस महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील चुनाव को संपन्न कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप सभी के कंधे पर है। पूरी सजगता तत्परता से निभाएंगे। बूथों पर आवश्यक प्रबंध मानक अनुसार सुनिश्चित कराएंगे तथा मतपेटिकाओ को टीम भावना के साथ जमा कराने की कार्रवाई को पूर्ण कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी लापरवाही पर कठोरतम कार्यवाही होगी, बर्खास्तगी भी की जा सकती है।
पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने कहा कि यह चुनाव अत्यन्त चुनौतीपूर्ण है, इसमें कोविड-19 के प्राविधानो का भी पालन कराया जाना है। उन्होने कहा कि कोई भी मतदान कर्मी किसी का आतिथ्य स्वीकार नही करेगें। शासकीय व्यवस्थाओं के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें। उन्हे अपने कार्यो को इस मंशा से करना चाहिये कि हम चुनाव जैसे पवित्र कार्य के लिये तैनात किये गये है। प्रशिक्षण में जितनी अच्छी जानकारी ग्रहण करेगें उतना ही अच्छा मतदान कार्य सम्पन्न होगा। उन्होने सभी कार्मिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी की सुरक्षा हमारे लिये सर्वोपरि है। सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम व पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी इसलिये सभी कार्मिक निष्पक्ष व स्वतंत्र होकर मतदान कार्य को सम्पन्न कराये।
इस दौरान सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, बीएसए संतोष राय, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव, पीडी संजय पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में निशेष गुप्ता द्वारा मुख्य रूप से पंचायत चुनाव के संबंध में प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया।