जिन विभागों की प्रगति कम है तो यह अवश्य चैक कर लें कि कहीं रिपोर्टिंग में तो कमी नहीं है-नोडल अधिकारी
कासगंज: आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़/नोडल अधिकारी जनपद कासगंज श्री गौरव दयाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि
जिन विभागों की क्षेत्र में काम होने के बावजूद प्रगति कम है, तो यह अवश्य चैक कर लें कि कहीं फीडिंग या रिपोर्टिंग में तो कमी नहीं है। शासन की मंशा के अनुसार लगन और मेहनत के साथ कार्य करंे। पंचायत चुनावों की सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर लें।
नोडल अधिकारी श्री गौरव दयाल ने उ0प्र0 सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये कहा कि कार्यक्रमों के दौरान सभी प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को अवश्य दी जाये तथा विभिन्न योजनाओं के अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस अवसर पर लाभांवित किया जाये। सभी कार्यक्रमों का आयोजन अच्छे ढंग से किया जाये।
निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 19 मार्च 2021 को प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में ब्लाक कासगंज परिसर में पूर्वान्ह 11 बजे से भव्य कार्यक्रम का आयोजन तथा जनपद की विकास पुस्तिका का विमोचन। उ0प्र0 सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर 20 मार्च को विधान सभा क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन तथा क्षेत्रीय विकास पुस्तिका का विमोचन। 21 मार्च को ग्रामीण क्षेत्रों में किसान कल्याण मेलों का आयोजन तथा नगरीय क्षेत्रों में व्यापारियों व उद्यमियों के लिये संचालित योजनाओं एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन। 22 मार्च को मिशन शक्ति अभियान, महिला स्वयं सहायता समूहों, पोषण मिशन, कन्या सुमंगला योजना आदि से सम्बन्धित कार्यक्रम। 23 मार्च को महिला/युवक मंगल दल, मिशन
विकार खान कासगंज