Breaking News उत्तर प्रदेश कानपुर

रासी वितरकों ने परिवार सहित किया ऊटी व मैसूर भ्रमण

बागवानी,कृषि ,वानिकी प्रदर्शन स्थलो में किया अध्यन

कानपुर ::- कृषि क्षेत्र में विख्यात बहुराष्ट्रीय कंपनी रासी सीड्स द्वारा विभिन्न राज्यों के वितरकों के लिए तमिलनाडू और कर्नाटक राज्य स्तिथ विभिन्न पर्यटक स्थलों के भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमे हिमाचल प्रदेश,यूपी,पंजाब,राजस्थान, बिहार,झारखंड के वितरक परिवार सहित शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने
कृषि ,वानिकी,फ्लोरिकल्चर , बागवानी प्रदर्शनी स्थलो की यात्रा के साथ तकनीकी का भी अध्यन किया।वही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
ऊटी, विश्व विख्यात मैसूर किला,टाइगर रिजर्व , कनूर चाय ,चॉकलेट, सिल्क साड़ी फैक्ट्री,सहित विभिन्न स्थानों की भी यात्रा की । यह जानकारी देते हुए रासी
कंपनी के डीबीएम वीरेंद्र सिंह मान
ने बताया कि इस यात्रा में कुल 60 लोग शामिल हुए। ट्रैवल कम्पनी नुवेक द्वारा आयोजित टूर के दौरान होटल स्ट्रेलिंग ऊटी और रिजेंटा क्लासिक होटल जवाजी मैसूर में रहने खाने की शानदार व्यवस्था की गई थी।
इस टूर में कंपनी की ओर से एनएसएम नवीन शाह,संदीप त्यागी,अमिताभ जैन,मुकेश,शिवराम,सिमरन,सतनाम,मनोज, आर्यन केसरवानी और ट्रैवल कम्पनी नुवेक हॉलीडेज मुंबई की और से टूर मैनेजर प्रतीक परमार,सुदीपतो शामिल रहे।

11 एमएनडी एसएनआर 01 कानपुर : कर्नाटक और तमिलनाडु भ्रमण के दौरान रासी
परिवार सामूहिक चित्र में।

Crime24hours/संवाददाता आर्यन केशरवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!