Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया बारह वफात का त्यौहार

 

खखरेरू / फतेहपुर ::-

 

नगर पंचायत खखरेरू में बारहवफात का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ जगह-जगह पर मनाया गया इस त्यौहार को ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार भी कहते हैं यह त्योहार कई वर्गों के समुदाओ में एक प्रमुख त्यौहार है जो कि पूरे विश्व भर में मुसलमान के विभिन्न समुदाय द्वारा इस दिन काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस दिन को लेकर ऐसी मान्यता है कि इसी दिन पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था और इसी तारीख को इनकी मृत्यु भी हुआ था और इस दिन रात भर प्रार्थना की जाती है रात भर सभाये होती है और इस दिन लोग नये नये कपड़े पहनते हैं और डीजे के साथ गांव-गांव नगर नगर में भ्रमण करते हैं और अपने दरवाजा पर जलेबी पकौड़ी नमकीन लड्डू बिस्कुट टाफी बिरयानी पानी के पैकेटऔर भी तरह-तरह के पकवान बनाकर बांटते हैं जिसमें कमेटी अध्यक्ष जान मोहम्मद संचालक परवेज अली फैयाज मौलाना इस्माइल वारसी मोहम्मद फारूक आयूब याकूब फैज अली हसनैन दिलशाद नउवा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे और पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।

Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

error: Content is protected !!