नरैनी चौराहे पर जुटेंगे मां कालिंदी आश्रित
खागा /फतेहपुर : आज सत्याग्रह का पोस्टर लांच खागा नगर के रॉयल मिंट कैफे मे लांच हुआ l
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय नें बताया की गाजीपुर, सरकी, बावरा, लक्षिरामपुर, जागेश्वर धाम चौराहा, झब्बापुर, बुधरामऊ, बेसड़ी, बेरूई, अंदमऊ, बेसड़ी,प्रेम मऊ कटरा, असोथर, झाल, जरौली, सरकंडी, मनावा, घासीपुर पुरवा, बड़वा, नरैनी, रायपुर भसरौल, मोगरिहापुर, लोदौरा, बरौली, जगतपुर, बहेरा, बरैची, सेलरहा, सीठियानी, विजयीपुर आदि गांव तीन दसको से अन्तिम पायदान पर खड़े है l ये गांव बदहाल मार्ग के कारण आए दिन दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र बन गया है l इस राज्य मार्ग के निर्माण हेतु महात्मा गांधी की जयंती से अनिश्चित कालीन सत्याग्रह गाजीपुर विजयीपुर मार्ग निर्माण हेतु नारैनी चौराहे मे किया जायेगा l
सडक संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित नें बताया की
सत्याग्रह शब्द संस्कृत के शब्द सत्य से बना है जिसका अर्थ है सत्य और अग्राह का आग्रह”, या “दृढ़ता से पकड़ना”)। सत्य का अर्थ है प्रेम, और आग्रह का अर्थ है बल, और संस्कृत नाम से पता चलता है कि यह सत्य और प्रेम (गैर) से उत्पन्न एक शक्ति है -हिंसा)
सडक संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय,गंगा समग्र के संयोजक राम प्रसाद विस्वकर्मा, राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी के अध्यक्ष शिवम मिश्रा प्रियम, मिशन मोदी के अध्यक्ष अवधेश मिश्र, हिन्दू एकता संघ के अध्यक्ष जनार्दन त्रिपाठी, नास्त्रोंदमस त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी, शैलेश विश्वकर्मा, सदाशिव विश्वकर्मा, आर्यन माथुर, अमन दीक्षित आदि रहे l