Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

सरसई बुजुर्ग गांव में सम्पन्न हुआ ऐतिहासिक मेला व दंगल

 

खागा / फतेहपुर ::-

खागा नगर के सरसई बुजुर्ग गांव में आज ऐतिहासिक मेला व दंगल हुआ संपन्न आपको बता दें इस गांव में कई वर्षों से लगातार मेला और दंगल होता चला आ रहा है जिसमें आज दिनांक 19 सितंबर को मेले का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोग मेला देखने पहुंचे इस मेले में सबसे ज्यादा खरीदारी जलेबी की होती है जिसमें शक्कर और गुड़ दोनों की जलेबियां कई कुंतल बिक जाती है इस के साथ-साथ सभी घरेलू वस्तुएं मेले में उपलब्ध रहती हैं जिसमें गांव के पुरुष महिलाएं सभी मेला देखने आते हैं और अपने घर की जरूरत की वस्तुए खरीद कर ले जाते हैं मेले में झूले और बच्चों के खेलने की वस्तुएं भी मिलती है मेले के साथ-साथ यहां दंगल का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर-दूर से पहलवान कुश्ती लड़ने आते है आज के दंगल में छत्रपाल नारायणा ,सुमित इलाहाबाद, लव कुश आजमगढ़ ,जयसिंह गढ़ीवा की सराय ,शिव प्रताप कौशांबी, सुरेश बांदा ,हरनाथ जालौन, राजेश फिरोजाबाद ,संतोष बुधवापुर ,महावीर मेडाई पुर भद्दा नारायणपुर फतेहपुर ,सहदेव बांदा से पहलवान आए और अपने-अपने कुश्ती में अपना कर्तव्य दिखाएं जिसमें भद्दा नारायणपुर और सहदेव बांदा दोनों के बीच अंतिम कुश्ती हुई जिसमे अयांश मौर्य पुत्र चंदन कुमार मौर्य कुश्ती के लिए हाथ मिलवाया और इस कुर्सी कुश्ती में भद्दा नारायणपुर विजय हुए जिन्हें ₹3100 पुरस्कार दिया गया ।
इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह अमीन, कुल्लू तिवारी, लवकुश सिंह, मुलायम सिंह सोमवीर सिंह, शिवा सिंह एवं कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Crime24hours/संवाददाता हनुमंत सिंह 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!