संभल

मासूम बच्चे शाहनवाज की जान बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी संकित कुमार ने किया रक्तदान

सम्भल,

जनपद संभल में फिर एक बार ट्रैफिक पुलिसकर्मी संकित कुमार का दयावान चेहरा देखने को मिला। संभल के एक न्यू लाइफ हॉस्पिटल में एक ग्यारह साल के मासूम बच्चे शाहनवाज पिता वसीम को ए पॉजिटिव प्लेटलेट्स ब्लड चाहिए था परिवार में किसी का भी ए पॉजिटिव ब्लड न मिलने की वजह से सब परेशान थे उधर हॉस्पिटल में डॉक्टर ने बच्चे की हालत को देखते हुए जल्दी ही ब्लड का इंतजाम करने को कहा। डॉक्टर की बात सुनते ही परिजन और दुखी हुए काफी प्रयास के बाद भी ब्लड नही मिला। तभी किसी के बताने पर उनको नगर के ही लाइफ ब्लड डोनेट ग्रुप के बारे में पता लगा जिसके ग्रुप संचालक शानू किदवई है। तुरंत ही देर न करने हुए बच्चे के पिता ने लाइफ ब्लड ग्रुप के संचालक शानू किदवई से बात की ओर अपनी सारी परेशानी बताई। तब शानू किदवई ने अपने ग्रुप में मोजूद डोनर ट्रैफिक पुलिसकर्मी संकित कुमार को कॉल की ओर सारी बात बताई। संकित कुमार देर न करते हुए सचिन सक्सेना ब्लड बैंक पहुंचे और एक मासूम बच्चे शाहनवाज के लिए अपना ए पॉजिटिव रक्तदान किया ट्रैफिक पुलिसकर्मी संकित कुमार ने बताया की हमे हर जरूरतमंद के लिए अपना रक्तदान करते रहना चाहिए क्योंकि अगर आपके ब्लड देने से किसी की जान बच रही है तो वो सबसे बड़ा पुण्य का काम है रक्तदान महादान है।

error: Content is protected !!