Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बबेरू के हरदौली में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर मांगी माटी, ग्रामीणों को किया जागरूक

बांदा, 15 सितंबर 2023

बांदा जनपद बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर-घर मिट्टी मांगी गई है,और देश के शहीद हुए जवानों को याद किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में कार्यक्रम पर लोग मौजूद रहे, और बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा तिरंगे झंडे लेकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पर चल रहे थे।

मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव का है। जहां पर आज मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बैंड बाजा के साथ गांव में भ्रमण कर घर-घर जाकर माटी मांगी गई है, वही देश के वीर जवानों को नमन किया गया है, और देश के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। अमृत कलश यात्रा पंचायत भवन से शुरुआत कर पूरे गांव में बैंड बाजा हाथ में तिरंगा झंडा व अमृत कलश को लेकर हजारों की संख्या में गांव की महिलाएं ग्रामीण वा स्कूली बच्चे मौजूद रहे, इस मौके पर ग्राम प्रधान अफसरी खातून प्रधान प्रतिनिधि जाहिद खान, ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रराज सिंह, भाजपा नेता बच्चा सिंह, विशोषण पांडेय सहित अन्य भाजपा की पदाधिकारी एवं गांव की गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!