फतेहपुर

केक काटकर पूर्व सैनिकों ने मनाया संगठन का तीसरा स्थापना दिवस

फतेहपुर पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन, ने अपना तीसरा स्थापना दिवस केक काटकर दिनांक 10 सितंबर 2023 को आवास विकास स्थित कार्यालय में मनाया। जिसमें अध्यक्ष कैप्टन हरिशंकर सिंह चौहान और सचिव कैप्टन मेवालाल वर्मा एवं वेटरन कोटेश्वर शुक्ला के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष ए के दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश अरुण कुमार द्विवेदी एवं प्रदेश कोषध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा का अंग वस्त्र, बुके एवं माला पहना स्वागत किया। उसके बाद पूर्व सैनिकों द्वारा राष्ट्रगान किया गया। संगठन द्वारा वेटरन आलोक वर्मा को पीसीएस जे में एवं विष्णु कुमार वर्मा पुत्र सचिव कैप्टन मेवा लाल वर्मा के बीएसएफ में उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्ति होने पर प्रशंसा पत्र प्रदान किया। उसके उपरांत चार नए पूर्व सैनिकों एम डब्लू ओ शाकिर अली, सूबेदार मेजर सी बी शुक्ला, हवलदार प्रवीण कुमार एवं वेटरन आलोक वर्मा को संगठन का कैप बैच एवं माला पहनाकर सदस्यता दिलाई गई तथा जनपद के 11 सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अध्यक्ष द्वारा प्रशंसा पत्र दिया गया। उसके उपरांत जनपद अध्यक्ष कैप्टन हरिशंकर सिंह चौहान के द्वारा संगठन का उद्देश्य, महत्व एवं 2 साल की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष के दीक्षित के द्वारा जनपद को बधाई पत्र भेंट किया गया।

अंत में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कैप्टन अरुण कुमार द्विवेदी , उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा एवं संगठन के अध्यक्ष एवं संस्थापक ए के दीक्षित ने पूर्व सैनिकों को संबोधित किया। बाद में दोपहर के भोजन के उपरांत भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के उद्घोष के साथ स्थापना दिवस के समाप्ति की घोषणा की गई। इस मौके पर संरक्षक सूबेदार अनिल कुमार शुक्ला,सचिव कैप्टन मेवा लाल वर्मा, संयोजक सूबेदार सुरेंद्र सिंह कछवाह, लीगल एडवाइजर मेवा लाल यादव सूबेदार चतुर सिंह कैप्टन डी एस शुक्ला कैप्टन धर्मपाल सिंह सूबेदार आरके मिश्रा सूबेदार आरके मिश्रा और हवलदार अरुण प्रकाश द्विवेदी सुभाष सिंह अनूप सिंह धर्मेंद्र दीक्षित शिवराज यादव उमा देवी शुक्ला रामकिशोर बाजपेई विजय शंकर सिंह सत्रुघ्न सिंह अमर सिंह गौर मनोज सिंह, अयोध्या प्रसाद, अजय कुमार सिंह तथा सैकड़ो की संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!