देवरिया

पर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु समय सारिणी निर्गत

पर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु समय सारिणी निर्गत

देवरिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि पर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में समस्त वर्गों हेतु मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने, छात्रों द्वारा आनलाइन ओवदन से छात्रवृत्ति वितरण तक समस्त कार्यवाही हेतु समय-सारणी जारी कर दी गयी है, जो छात्रवृत्ति https://scholarship.up.gov.in पोर्टल पर भी उपलब्ध है।
निर्गत समय सारिणी के विवरण में उन्होंने बताया है कि प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही , जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्षसमस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन ) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाएं भरकर अपलोड करके प्रमाणित करने की तिथि 07 अगस्त से 08 सितंबर, छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन करने की तिथि 10 अगस्त से 10 अक्टूबर तक, आनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नको सहित संस्था / विद्यालय में जमा करने की तिथि आवेदन पत्र भरने के 07 दिन अन्दर विलम्बतम 13 अक्टूबर एवं छात्र / छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र / छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मूल अभिलेखों से मिलान के उपरान्त आनलाईन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 14 अगस्त से 17 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त पूर्वदशम विद्यालयों / समस्त वर्ग के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रदर्शित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!