Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

अषाढ़ा गांव में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मोहर्रम का त्यौहार

 

कौशाम्बी ::- करारी कस्बा क्षेत्र के अषाढ़ा गांव में हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम का जुलूस बड़े ही शानो शौकत के साथ निकाला गया पैग़ंबर-ए-इस्लाम के नवासे‌ शोहदाए कर्बला इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान में अपनी और परिवार वालों की कुर्बानियां पेश कर अपने नाना के दीन को बचाया अच्छाई की पहचान और हक को जिंदा रखने के लिए ही इमाम हुसैन ने शहादत कबूल की लेकिन यजीद की बैयत नहीं की इन्हीं शोहदाए कर्बला ‌की याद में शनिवार को मोहर्रम की 10वीं तारीख को अषाढ़ा सहित आस-पास के गांवों से ताजिया का जुलूस आया और अषाढ़ा स्थित कर्बला में विभिन्न अंजुमन के लोगो ने नोहाख्वानी और मातम एवं सीनाजनी की पूरे दिन घरों से लेकर कर्बला तक, या अली या हुसैन या अब्बास की सदाएं गूंजती रही थी अकीदतमंदों ने दर्द भरे नोहे पेश किए,शोहदाए कर्बला की याद में आंखें नम हो गई पूरा माहौल गमगीन रहा ताजियों का दीदार व रौनक देखने के लिए भारी तादाद बच्चे औरतें समेत हर वर्ग के लोग मौजूद रहे इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया हर तरफ शहीदाने कर्बला की याद में नोहाखानी और मातम की सदाएं बुलंद हो रही थी ब्लेड और जंजीर का मातम किया गया जगह जगह लोगों ने चाय,शरबत,और खाने-पीने की चीजों का लंगर तक्सीम किया साथ ही निर्धारित जगहों पर जंजीर से मातम किया गया इमाम हुसैन की याद में नोहा पढ़ाते हुए ताजिया को निर्धारित मार्ग से होते हुए कर्बला पर ले जाया गया जहां अकीदतमंदों ने ताजिय एवं फूलों को कर्बला में सावर तरीके से दफनाया देर शाम लोगों ने फातिहाख्वानी नज्र-ओ-नेयाज किया परंपरागत तरीक़े से मोहर्रम का त्यौहार संपन्न हुआ इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद रहे अषाढ़ा चौकी प्रभारी कमलेश यादव के अगुवाई में भारी पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहे।

Crime24hours/संवाददाता अरुणेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!