देवरिया। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति और अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने की बातें बीती रात धूल धूसरित होती नजर आई। वाक्या देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले लार रोड बाजार का था। यहां किसी बात को लेकर दो पक्ष इस कदर आमने-सामने हो चुके थे कि चारों तरफ एक ही शोर सुनाई दे रहा था- मारो ! काटो! फूक दो।
लार रोड रेलवे स्टेशन पर उतरे ट्रेन यात्री इस बात से काफी भयभीत रहे कि उनके साथ भी कोई अनहोनी ना हो जाए। दो पक्ष के करीब दर्जन भर लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर के एक दूसरे पर प्रहार कर रहे थे और शोर-शराबा गाली गलौज हो रहा था । इसी बीच लोगों ने आग लगाना शुरू कर दिया और देखते देखते दो बाइक आग की भेंट चढ़ गई। इतनी लचर पुलिस व्यवस्था कि कहीं कोई पुलिसकर्मी नहीं दिख रहा था। लोग परेशान थे । भयभीत थे। इस प्रकार की स्थिति और अराजकता के दृश्य पर तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे । घायलों को अस्पताल भेजा गया।घटना के कुछ देर बाद मइल पुलिस के जवान बाजार में उतरे और लोगों से घटना के बारे में जानकारी लिए। फिर हाल खबर लिखे जाने तक तनाव बना हुआ है देखना है आगे पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है?