Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

पुलिस ने आला कत्ल सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो युवतियों की हत्या का 24 घंटे के अंदर किया सफल अनावरण

खागा / फतेहपुर ::- वरिष्ठ अधिकारी गणों द्वारा गठित टीम एसओजी एवं सर्विलांस की मदद से प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी मय फोर्स के वादी मुकदमा विपिन कुमार की मिली तहरीर पर दिनांक 2 जून 2023 को पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 197/2023 की धारा 363/366 बनाम अज्ञात दर्ज मुकदमा दौरान विवेचना पर दो युवतियों के शव की शिनाख्त होने पर मुकदमा धारा 302/201धारा बढ़ोतरी होने पर विवेचना में शीघ्र प्रयास करते हुए 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण कर हत्या करने वाले अभियुक्त को ससुर खदेरी नदी के समीप बुदवन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल मार्ग स्थित मां अन्नपूर्णा फिलिंग स्टेशन कटोघन के समीप झाड़ियों से बरामद दो युवतियों के शव का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए बताया कि वादी विपिन कुमार पुत्र शिव सिंह की गुमशुदा नीलम देवी अपनी भाभी कमला देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह का मोबाइल लेकर गई है। जिसे सर्विलांस की सहायता से लोकेशन का पता लगाकर शव के पास से मोबाइल बरामद किया गया।तथा बरामद मोबाइल में मिले नंबर की सीडीआर प्राप्त मिलने पर इस नम्बर पर अंतिम काल विमल कुमार द्वारा की गई थी। पूछताछ पर विमल ने बताया कि मेरे मोबाइल से मिरा परचित दिवाशु ने अपनी प्रेमिका से बात किया था। उपरोक्त सूचना पर मिले तथ्यों व साच्क्षो को एकत्र कर तलाश की जा रही थी।तभी ससुर खदेरी नदी पुल के किनारे प्रकाश में आए अभियुक्त दिवाशु उर्फ दीशू उम्र लगभग 23वर्ष पुत्र दिनेश सिंह यादव निवासी इमाम अली चक मजरे अलीपुर जीता थाना कडाधाम जनपद कौशांबी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त दीपांशु ने बताया कि मृतका नीलम से डेढ़ वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। और उसके घर आता जाता था लेकिन कुछ समय से मृतका नीलम आरोप लगा रही थी कि वह किसी अन्य से बातचीत करता है। और अभियुक्त दीवान सिंह भी आरोप लगा रहा था कि मृतका नीलम किसी अन्य से बातचीत करती है। मृतका नीलम प्रेमी दिवाशू से जल्द से जल्द शादी करने का दबाव बना रही थी। दिनांक 1जून 2023 को नीलम के मनेरी भाई के लड़के का नया पुरवा मजरे हरदो में तिलक था। जहां पर प्रेमी फोन से बात कर उसे बाहर मिलने के लिए बुलाया तो उसने कहा मैं अकेली नहीं आ सकती तभी उसने अपने ममेरे भाई की लड़की को बुलाकर गांव के बाहर आ गई। और अभियुक्त की मोटरसाइकिल की स्प्लेंडर यूपी 70 बीबी 0360 विभांशु ने कहा कि चलो हाईवे किनारे किसी ढाबे में खाना खाकर घूम कर आते हैं। और उसे कटोघन पेट्रोल पंप के समीप सुनसान देखकर मोटरसाइकिल रोक दिया। तभी नीलम ने कहा आओ थोड़ी दूर चलते हैं बात करके आते हैं। झाड़ियों की ओर जाने के बाद बातचीत दौरान आपस में वाद विवाद बढ़ गया तभी नीलम को पटक कर सर कुचल दिया नीलम के चिल्लाने की आवाज सुनकर जलसा भी मौसी मौसी कर वहीं पहुंच गई उसे भी गला दबाकर ईंटों से कुचलकर मार डाला।वही थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि नि 0अ0 प्रदीप कुमार, निरीक्षक प्रमोद कुमार ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक विवेक यादव, उपनिरीक्षक अखलेश यादव, राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, कांस्टेबल रामकुमार आदि गठित टीम के द्वारा अभियुक्त को बरामद किया गया जिसके पास से मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस, आला कत्ल के 2 ईट, एक सैमसंग एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया है जिसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!