फतेहपुर

जनपद में धूम धाम से मनाई गई लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की जयन्ती

फतेहपुर! ग्राम सलेमाबाद से आशीष पाल के नेत्रत्व मे भिटौर ब्लाक तक अहिल्याबाई की झांकी निकली गयी तो वहीं, हुसेनगंज विधान सभा के सक्रिय कार्यकर्ता अनुज पाल और भरत पाल के नेत्रत्व मे लगभग 200 मोटरसाकिल और 10 चार पहिया वाहनों के साथ अहिल्याबाई होल्कर का रथ लेकर हुसेनगंज चौराहे से हंथगांव तक रैली निकाली गई जिसका मवई चौराहे, छिवलहा चौराहे पे ठेकेदार मोनू पाल द्वारा शर्वतपान कराकर स्वागत किया गया तो वहीं हथगांव मे प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रधान बलराम पाल जी द्वारा स्वागत किया गया और कस्बा स्थित एक गेस्ट हाउस मे वैचारिक गोष्ठी कर रैली मे सामिल सभी लोगो को केक और जलपान कराकर समापन किया गया. गोष्ठी का संचालन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष / प्रधान घनश्याम पाल टक्करी ने किया.गोष्ठी मे मुख्य अतिथि के रूप में डा. अमित पाल (अध्यक्ष पाल सामुदायिक उत्थान समिति) ने अपनी बात रखते हुए अहिल्याबाई के जीवन संघर्ष पर चर्चा करते हुए समाज मे फैली गलत परंपराओं, रीति रिवाजो, आडंबरो, कुरूतियों से बाहर निकल कर समाज को अपने महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलने और संगठित रहने पर जोर दिया, कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य शांखा वार्ड बबलू पाल , प्रधान मनोज पाल, प्रधान बउवा पाल, पूर्व प्रधान गंगाप्रसाद पाल, अरविंद पाल सहित अन्य लोगो ने संबोधित किया, कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सुरेशचंद्र धनगर, देवेंद्र कुमार, शिवकुमार पाल, राजेश पाल, कुलदीप पाल, सहित सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे. फतेहपुर शहर स्थित अहिल्याबाई होल्कर वाटिका मे शाम को कैंडिल जलाकर एवं केक काटकर जयन्ती मनाई गई, जहाँ पर दिनेश पाल, दिलीप पाल, राजू पाल, नीरज पाल, रामचंद्र पाल, रमेश पाल, राजेंद्र बाबू पाल, चंद्रभूषण पाल, अजय पाल, विजय पाल, संतोष पाल, कुलदीप पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!