Breaking News उत्तर प्रदेश संभल

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंदौसी में प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया

 

सम्भल/चन्दौसी ::-  भारत विकास परिषद शाखा चंदौसी के तत्वाधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंदौसी में प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरपाल सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि मुकेश गौतम अमित कुमार शुक्ला, जय सिंह जी रहे। महिपाल सिंह , भागीरथ मोंगिया सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता एस एन शर्मा ने की संचालन डॉ दुर्गा टंडन ने किया। अध्यक्ष एस एन शर्मा ने कहा कि 11 मई को पोखरण राजस्थान में परमाणु परीक्षण किया गया जिसके बाद देश में वैज्ञानिकों को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाने लगा। दुर्गा टंडन ने कहा कि इस तरह के दिवस को मनाने का एकमात्र उद्देश्य देश में औद्योगिक क्षेत्र में इंजीनियर वैज्ञानिकों को बढ़ावा देना है ताकि नए अविष्कार संभव हो सके । कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने विचारों को रखा देश में औद्योगिक क्षेत्र में किस प्रकार से नया आयाम स्थापित किए जा सके किस प्रकार युवाओं के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र में नए अविष्कार और उसकी संभावनाएं हैं इस पर विचार विमर्श किया गया सभी वक्ताओं में अपने विचारों को रखा । कार्यक्रम में संरक्षक डीसी गुप्ता ,मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता सक्रिय सदस्य जय शंकर दुबे, विजय पांचाल, अमर, बबलू, जॉनसन, कशिश, रंजीत जगपाल सचिन राघव आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ‌। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Crime24hours/संवाददाता सुलेन्द्र सिंह 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!