उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने की नई पहल, मोबाइल एप क्लीन कासगंज का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने की नई पहल, मोबाइल एप क्लीन कासगंज का किया शुभारंभ।

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कासगंज को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिये एक नई पहल करते हुये आज कलेक्ट्रेट सभागार में क्लीन कासगंज नामक एक मोबाइल एप का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने सभी लोगों से आह्वान किया है कि क्लीन कासगंज एप को लिंक के माध्यम से डाउनलोड अवश्य कर लें और कासगंज को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करें। इस एप के माध्यम से शहर के गन्दगी वाले स्थानों की लोकेशन व फोटो भेजे जा सकते हैं। इस एप के माध्यम से सभी शिकायतें सीधे एडमिन के पास आयेंगी, जिसे नगर पालिका के व्हाट्सएप ग्रुप और ईमेल पर भेज दिया जायेगा। जिससे तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुये मौके पर सफाई कराई जा सकती है। इस प्रकार नागरिकों के सहयोग से कासगंज को साफ सुथरा और सुन्दर बनाने में मदद मिलेगी।
बिकार खान कासगंज

error: Content is protected !!