खागा / फतेहपुर :- तहसील क्षेत्र के नौबस्ता गंगा घाट में दिनांक 5 अप्रैल से 13 तक चलने वाली यज्ञ हेतु शतचण्डी महायज्ञ एवं कलश यात्रा का बड़े धूमधाम के साथ उमरा गांव से शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम के आयोजक महंत पंडित विजय शर्मा उर्फ गणेश दास जी महाराज रहे।इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी शिवदत्त शुक्ला उर्फ भोले शुक्ला , ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों भक्त गण मौजूद रहें।
खागा तहसील क्षेत्र के उमरा गांव से शतचण्डी महायज्ञ एवं कलश शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए जिला मीडिया प्रभारी शिवदत्त शुक्ला उर्फ भोले शुक्ला ने बताया कि श्री श्री 1008 खड़ेश्वर महराज डलमऊ रायबरेली के महंत पंडित विजय शर्मा उर्फ गणेश दास जी महाराज द्वारा नौबस्ता गंगा घाट में प्रवचन का आयोजन किया गया है और उन्होंने बताया कि डॉ आचार्य संतोष दास जी महाराज द्वारा प्रवचन किया जाएगा। और मधुरम महाराज जी महायज्ञ करेंगें वही महंत पंडित विजय शर्मा उर्फ गणेश दास महाराज ने बताया कि सुबह 8बजे से 3बजे तक महायज्ञ का होगा और शाम 3 बजे से 7 बजे तक प्रवचन का कार्य चलेगा। और इन्होंने बताया कि इस यज्ञ का उद्देश्य गांव-गांव तक सनातन धर्म का प्रचार करना और लोगों को सनातन धर्म से जोड़कर सनातन धर्म को मजबूत करना है।
इस मौके पर उमरा गांव प्रधान चेतराम, जिला मीडिया प्रभारी भोले शुक्ला, घनश्याम पाल ठक्करी , प्रधान प्रतिनिधि राजन यादव, शिवसिंह यादव,सह मीडिया प्रभारी अखलेश अग्रहरि,मोनू यादव, मनोज शर्मा, सहित सैकड़ों भक्त गण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट