Uncategorized

श्रृंग्वेरपुरधाम मे नवरात्रि पर सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

श्रृंग्वेरपुरधाम । इस वर्ष जहाँ देश प्रदेश मे रामचरित मानस पर लेकर विवादों का माहौल रहा है। इसी बीच श्रृंग्वेरपुरधाम मे श्रृंग्वेरपुर महोत्सव जय श्रीराम सेवा समिति ने लगातार एक के बाद एक रामचरित मानस का पूजन पाठ का आयोजन किया है। इसी तरह आने वाली नवरात्रि की तिथि पर पुनः श्रृंग्वेरपुर महोत्सव जय श्रीराम सेवा समिति प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहित रामचरित मानस पाठ और दुर्गा सप्तश्ती पाठ के लेकर सक्रिय भूमिका मे है। जय श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी और महामंत्री अरुण द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।श्रृंग्वेरपुरधाम स्थित श्रीराम घाट और शांता श्रृंगी ऋषि मंदिर मे सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमे साधु संत समाज, स्थानीय ग्रामीण, क्षेत्र की सांसद, फाफामऊ विधायक एवं दूरदराज इलाकों से ग्रामीणों का जमावड़ा रहेगा। नवरात्र पर अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ, दुर्गा सप्तश्ती पाठ, विशाल भंडारा के लिए तैयारियां जोरो पर है। तैयारियां श्रृंग्वेरपुर महोत्सव जय श्रीराम सेवा समिति के द्वारा की जा चुकी है। जानकारी दें दें कि नवरात्रि के प्रथम दिवस पर विधि विधान से कलश स्थापना के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। जिसमे दीप प्रज्ज्वलन से लेकर वेद बटुको द्वारा वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ श्रृंग्वेरपुर धाम मे सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होगा। इसके साथ सुबह शाम दिव्य गंगा आरती और प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी रखा गया है। नवरात्रि पर विशाल भंडारे के आयोजन के साथ ग्रामीणों को धर्म कार्य हेतु प्रोत्साहित भी किया जायेगा।

error: Content is protected !!