फतेहपुर

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं विधायक राजेंद्र पटेल जहानाबाद ने संयुक्त रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण

फतेहपुर जनपद के बकेवर कस्बे में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का केंद्र सरकार की राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से लोकार्पण करते हुए क्षेत्र की जनता को सहूलियत प्रदान की है। इस नवनिर्मित हॉस्पिटल में 4 बेड की उपलब्धता के साथ ओपीडी दिन में रहेगी साथ में डिलीवरी प्वाइंट भी बनाया गया है जो 24 घंटे अपनी इमरजेंसी सेवाओं को प्रदान करेगा यह जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अभिषेक सैनी ने आर्यन टीवी के संवाददाता से कही है अभी इस हॉस्पिटल में एक डॉक्टर एक फार्मासिस्ट एक वार्ड बॉय और 1 ए एन यम की नियुक्ति की गई है धीरे-धीरे हॉस्पिटल में स्टाफ को बढ़ाया जाएगा। सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न दिखे इसलिए सरकार लगातार स्वास्थ्य केंद्र बनवा रही है केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का ऐसी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया है केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पहले लोगों को इलाज के लिए काफी दूर जाना पड़ता था अब लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा।

 

error: Content is protected !!