Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

नागेश्वर धाम में छठा दो दिवसीय रामलीला एवं विशाल भण्डारे का राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

 

खागा / फतेहपुर ::- तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष अन्तर्गत रसूलपुर भड़रा ग्राम पंचायत के शिवई का पुरवा स्थित नागेश्वर धाम का छठा दो दिवसीय विशाल भण्डारे व रामलीला के कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री राघवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह ने किया।
इस धाम के पूजरी महंत देव गिरी महाराज ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों की मन्नते/ मांगी मुरादें पूरी होती हैं। उसी उपलक्ष्य में श्रद्धांलु / भक्तगण अपने निजी कोष से दो दिवस का पूरा दिन – रात्रि भोजन प्रसाद की व्यवस्था करायी जाती हैं। और रामलीला मंचन का भी कार्यक्रम होता है। इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से खर्च वाहन करने वाले गौती के रमेश चंद्र अग्रहरि ही कार्यक्रम का आयोजन करते है। और साथ ही क्षेत्रीय लोगों का भी पूरा सहयोग रहता है। कुछ गंगा उसपार से भक्त जन भी आते हैं। और लगभग कुल दस से पंद्रह हजार श्रद्धांलुओं की होती हैं।
इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिँह और वर्तमान क्षेत्रीय विधायक उषा मौर्या, गिरजेश सिँह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शैलेन्द्र मणि, संतोष सिँह प्रधान अफोई, महेंद्र सिँह पूर्व ग्राम प्रधान रसूलपुर भंडरा, सहित क्षेत्र की तमाम राजनितिक हस्तीया मौजूद रहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!