Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

तिंदवारी विकासखंड परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद

 

तिंदवारी (बांदा) 15 मार्च

तिंदवारी विकासखंड परिसर में ब्लाक प्रमुख दीपशिखा सिंह द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में उत्कर्ष कलाकारों की मनमोहक कला शैली के बीच फूल की होली खेली गई। वहीं लोगों ने मुगौड़ा और ठंडाई का लुफ्त उठाया।
बुधवार को उत्कर्ष कलाकारों द्वारा भगवान शिव माता पार्वती भगवान कृष्ण माता राधा प्रभु श्री राम तथा वीर बलवंत हनुमान की दिव्य झांकी के बीच समरसता के उद्देश्य को लेकर आयोजित समारोह में सभी को त्रिपुंड लगाकर तिलक किया गया। पूरे परिसर में जमकर फूलों की होली खेली गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के जनशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि बसंत की शुभ शुरुआत में होली मिलन का यह है भव्य समारोह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, भाजपा नेत्री शीला सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख कमासिन रावेंद्र गर्ग, ब्लाक प्रमुख बबेरू रमाकांत सिंह, बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, बलवान सिंह,चेयरमैन बबेरू विजय पाल सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी,श्याम सिंह एडवोकेट, रमेशचंद्र पांडे, प्रभाकर सिंह चंदेल, शिवनायक सिंह परिहार, चंद्र भूषण सिंह पटेल, अरुण कुमार शुक्ला, आलोक मिश्रा, अखिल पटेल, प्रीतम गुप्ता, रत्ना गुप्ता, अरुण सिंह पटेल, अतुल दीक्षित, दीपक सिंह परिहार आदि बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!