वाराणसी

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने शहर वासियों को होली पर्व की ढेरों शुभकामनाएं दी

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बनारस वासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं तथा सभी से रंगों के इस त्योहार को काशी की गरिमा के अनुरूप पूरे हर्षोल्लास से मनाने की अपेक्षा की।मंडलायुक्त ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत, वसंत के आगमन और सर्दियों के अंत का प्रतीक है। होली का त्योहार भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज भारत के साथ पूरे विश्व में मनाया जाने लगा है। इस दिन घर में तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। लोग एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल आदि से होली खेलते हैं, ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है। इस दिन लोग पिछले वर्ष में हुई सभी गलतफहमी गले लग कर समाप्त कर देते हैं।

सभी काशीवासी भी रंगों, भाईचारे और ऋतु परिवर्तन के इस त्योहार को परिवार व समाज के साथ पूरे हर्षोल्लास से मनायें और सभी की खुशियों में शामिल हों।

error: Content is protected !!